By Neha Mehta | Aug 05, 2025
उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे अब तक 21 जिलों की 48 तहसीलें इसकी चपेट में आ चुकी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश के बाद प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें पूरी तरह से सतर्क कर दी गई हैं। प्रदेश के 57 जिलों में एनडीआरएफ की 14, एसडीआरएफ की 15 और पीएसी की 48 टीमें तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।